to पोर्न देखने से होने वाले 9 बड़े नुकसान

पोर्न देखने से होने वाले 9 बड़े नुकसान

पोर्न देखने से हमारे शरीर पर क्या असर होता है

 वैसे तो पोर्न साइट्स बैन कर दी गई है लेकिन फिर भी हम कई तरीकों से पोर्न देखते हैं।आज हम बात करने वाले हैं  पोर्न देखने से हमारे शरीर पर क्या क्या असर होता है। अधिकतर लोग पोर्न देखने के बाद मास्टरबेट करते हैं लेकिन दो या तीन परसेंट ऐसे भी हैं जो मास्टर्बेट नहीं करते हैं। तो इसके साथ यह पोस्ट उन लोगों के लिए भी है जो रोज पोर्न देखते हैं या पोर्न देखने के आदी हो चुके हैं

 हम पोर्न क्यों देखते हैं

अब आप में से कुछ लोग कहेंगे कि भाई जब इच्छा होती है तो देख लेते हैं।लेकिन नहीं, इसके पीछे भी एक साइंटिफिक कारण है जो मैं आपको बताने वाला हूं जब भी एक बच्चा एडल्ट बनने की ओर होता है तो उसमें कई हार्मोन परिवर्तन आते हैं। इसके साथ विभिन्न प्रकार की इच्छा उत्पन्न होती है इच्छाओं को पूरा करने के लिए वह मास्टरबेट करता है। और वह मास्टबेट के लिए पोर्न देखेगा इसके लिए जिम्मेदार मुख्य चार हार्मोन होते हैं। डोपामाइन,नोरेहिंफरीने,ऑक्सीटोसिन,और,सेरोटॉनिन। इनमें मुख्य  हार्मोन डोपामाइन है। अगर इसकी कमी होती है तब भी यह हमारे लिए अच्छा नहीं है यानी इसका संतुलित रहना आवश्यक है। पोर्न धीरे-धीरे एक नशे की तरह काम करेगा वह इंसान इसका आदी होने  लगता है।

हस्तमैथून से खोयी ताकत कैसे पाये

पोर्न देखने से हमारे शरीर पर शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से इसका असर पड़ता है।

1. mental focus

 आप चाहे तो यह चीज खुद पर प्रैक्टिकल करके देख सकते हैं। कि जब भी आप 2 या 3 घंटे तक लगातार पोर्न देख रहे हैं भले ही आप मास्टर्बेट ना करें फिर जब फिर अपना कोई काम करने की कोशिश करें आप पाएंगे कि आप जो आप अपना पूरा फोकस उस काम पर नहीं लगा पा रहे हैं। यह अधिकतर लोग नोटिस नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह रात के समय ज्यादातर हम पोर्न देखते हैं और फिर सो जाते हैं।यदि कोई व्यक्ति रोज पोर्न देख रहा है तो उसकी फोकस क्षमता पर जरूर इसका असर पड़ता है।


2. चिड़चिड़ापन

यह चीज रिसर्च द्वारा प्रूफ है कि व्यक्ति अगर लंबे समय से या लंबे समय तक पोर्न देखता है।तब उसके स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिलते हैं । पोर्न से हर किसी पर गुस्सा करने लग जाता हैं। हर किसी से चिढ़ना शुरू कर देते हैं। और वह ऐसे  व्यवहार करने लग जाता है जैसे सामने वाला व्यक्ति उसका दुश्मनों हो। फिर चाहे वह उसका कोई सहकर्मचारि हो या  उसके परिवारजन हो।

3. विपरीत सेक्स से रुचि खत्म होना-

 जब व्यक्ति पोर्न का आदी हो जाता है या वह रोज पोर्न देख रहा है तो धीरे-धीरे उसमें विपरीत सेक्स से रूचि खत्म होना शुरू हो जाती है। उसे वास्तविक सेक्स में वह आनंद नहीं मिल पाता है बल्कि उसे खुशी पोर्न देखने से मिलेगी। और धीरे-धीरे एक ऐसा समय आ जाएगा जब वह दिन के 10 घंटे तक पोर्न देखना पसंद करेगा ।और व्यक्ति अपनी मर्जी से शादी तक करना पसंद नहीं  करेगा।और पहले से यदि वह शादीशुदा है तो उस शादी से कोई फायदा उसे नहीं होने वाला है।

 4.करियर पर फर्क

यदि कोई व्यक्ति पोर्न देखने का आदी है और उसे यदि अगले दिन प्रेजेंटेशन देना है लेकिन वह आज सिर्फ पोर्न देखेगा तो अगले दिन उसका आफिस में परफॉर्मेंस पर जरूर असर पड़ेगा ।ऐसे व्यक्तियों के दिमाग में हमेशा पोर्न  और पोर्न ही चलता रहता है जिससे वह अपने काम पर भी पूरा ध्यान नहीं लगा पाते हैं।और अंततः उन्हें एक बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है चाहे वह शारीरिक रूप से हो या अपने करियर से संबधी।



 5.दिमाग का सिकुड़ना

पोर्न देखने से हमारे दिमाग पर एक गहरा असर होता है और दिमाग एक तरह से सिकुड़ने लगता है यानी उसकी क्षमताएं एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में कम होना शुरू हो जाती है जिससे पोर्न का आदी व्यक्ति खुद महसूस नहीं कर पाता है।पोर्न देखते समय तो व्यक्ति खुशी महसूस होती है लेकिन इसका प्रतिकूल असर हमारे दिमाग पर पड़ता है।

 6.तनाव

व्यक्ति पोर्न देखने के बाद मास्टरबेट भी जरूर करता है इससे व्यक्ति को बाद में पछतावा या गिल्टी महसूस होती है जिससे भी व्यक्ति कई बार तनाव महसूस करता है। पोर्न देखने के आदी व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे व्यक्ति डिप्रेशन में भी जा सकता है।इसके साथ में  व्यक्ति को हस्तमैथुन के दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते है।
हस्तमैथुन की लत को छोड़ने के 10 आसान तरीके – How to Stop Masturbation Addiction in hindi

 7.रेप को बढ़ावा

पोर्न में हमें कई ऐसी चीजें दिखाई जाती है जिससे हम काफी उत्तेजित हो जाते हैं।और कई ऐसे गलत कदम उठा लेते हैं जो वाकई बहुत घृणित होते हैं। जितने भी बलात्कारी पकड़े जाते हैं उनमें एक चीज कॉमन पाई जाती है वह होती है उनके फोन में पोर्न का होना।और आजकल किशोरावस्था के बच्चे भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। और इसका कारण सिर्फ  पोर्न है। जैसे-जैसे इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ रही है ठीक वैसे वैसे ही इस तरह की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। लगभग 15% इंटरनेट यूजर इंटरनेट सिर्फ पोर्न के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। यह काफी चौका देने वाला है

8. खुद पर नियंत्रण नहीं

 पोर्न देखना एक नशे की तरह है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे जकड़ता जाता है।धीरे-धीरे व्यक्ति में कई प्रकार के नकारात्मक विचार आते हैं जो उस व्यक्ति के वश में नहीं होते हैं।इससे उसके प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी पर एक गहरा असर पड़ता  है। अगर हम मनोज चिकित्सकों की मानें तो इससे व्यक्ति के कई प्रकार के मनोविकार उत्पन्न हो जाते हैं।

9.सोशल लाइफ से कटाव-

रोज पोर्न  देखने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे अकेलापन का शिकार होने लगता है। वह दूसरे लोगों से मिलना जुलना पसंद नहीं करता।वह लोगों से बात करने  से भी दूरी बनाने लगता हैं।ऐसे लोग कई पोर्न साइट्स की मेंबरशिप लेकर पोर्न देखना पसंद करते हैं और अलग अलग तरीके की पोर्न उन्हें चाहिए होती है।ऐसे लोग एक कमरे में बंद होकर सिर्फ पोर्न देख कर उसी कमरे में कई महीनों तक निकाल सकते है।

आज के समय में मनोचिकित्सकों के पास पोर्न के आदी हो चुके व्यक्तियों के लाखों में केस आते हैं।यह दर्शाता है कि हमारी आज की पीढ़ी का एक बहुत बड़ा वर्ग किस दिशा में जा रहा है।

 तो उम्मीद है आप को यह पोस्ट आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपका कोई भी सवाल या विचार हो तो आप हमें कमेंट जरूर कीजिएगा।

Post a Comment

0 Comments