एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे।How to become topper in class tips in hindi
नमस्कार दोस्तो हम सब अपनी स्टूडेंट लाइफ में कभी ना ना कभी अपनी स्टडी से मन हट जाता है । जिसकी वजह सके हमे नकारात्मक प्रभाव देखना पड़ता है ।आज हम इसी टॉपिक पेर बात करेंगे कि कैसे हम अपना पूरा ध्यान लगाकर पढ़ाई कर सके औऱ बहुत कम समय में भी ज्यादा से ज्यादा मार्क्स ला सके।
★शिकायते करना बंद करें
दोस्तो इंसान स्टूडेंट लाइफ में ही नही बल्कि हर आयु(age)में शिकायते करने से नही चुकता । हमे ये मेंटेलिटी को छोड़ना होगा । इस दुनिया में जितने भी सक्सेसफुल लोग है सब वे कभी शिकायते (complaint) नही करते । शेक्सपियर ने भी कहा है कि कुछ भी गलत नही होता सिर्फ देखने का नजरिया होता हैं। आप किसी भी सक्सेसफुल लोगो को देखे उन्होंने अभावो से जिंदगी की शरुवात की है।और अपनी कड़ी मेहनत से ही इन बुलंदियों को छुआ है। आप कई माध्यम(source) से अपनी पढ़ाई कर सकते है । जैसे आजकल बहुत से एप्प(app)आ गए है जो कि काफी ज्यादा लाभदायक(beneficial) होगा। और यूट्यूब(youtube) भी काफी हेल्पफुल होगा। और इंटरनेट के अन्य साधनों से भी आप अपनी पढ़ाई कर सकते है।
★टाइम टेबल बनाये
बिना टाइम टेबल के हमे पता नही चलता है कि कोनसे समय क्या पढ़ना है इसलिए ये जरूरी है कि हमे पहले से ही पता हो कि कब क्या पढ़ना है। टाइम टेबल ऐसा बनाना कि चाहिए कि की हमारी उसमे ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई भी हो और हैम उसमे अपने जरूरी काम भी कर ले।
★हमेशा मोटिवेटेड(motivated) रहे
ये सबसे ज्यादा जरूरी है कैकई अगर आपके पास मोटिवेशन(motivation) नही है तो आप कुछ नही कर पाओगे मोटिवेशन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है वजह । जी हां अगर आपके पास किसी काम के लिए कोई वजह ही नही होगी तो आप उसे करेंगे भी नही । वजह कुछ भी हो सकती है फिर चाहे वो पेसो की हो या समाज में अपना अलग सम्मान के लिए हो।
★संगति अच्छी रखे
जी हां ये भी आपको टोपर में बनाने में आपको बड़ी हेल्प करेंगे। आपको हमसे उन स्टूडेंट्स के पास ही बैठना है जो जो पढ़ाई में तेज हक ऐसे स्टूडेंट्स आपको कफी हेल्प करेंगे और आप ऐसे स्टूडेंट्स में बैठोगे जो हमसे गुमते और आवारागर्दी करते रहते है वे कभी भी सक्सेस नही हो सकते इसलिए आपको निर्णय(decide) लेना है कि कौन आपका अच्छा दोस्त हो सकता है।
★निरन्तर पढ़ाई करे
कुछ स्टूडेन्ट एग्जाम नजदीक आने पर ही पढ़ाई करते है जबकि ऐसा नही होना चाइये आपको शूरू से ही पढ़ना होगा तभी आप किसी भी एग्जाम में टॉप कर सकते हो। ये एक कॉमन(common)काम हैं जो हर टॉपर जाने या अनजाने में फॉलो करता है इसलिये निरंतरता जरूरी है।
★नोट्स (notes)बनाये
किसी के लिए सबसे बढ़िया बुक (book) क्या हो सकती है --उसके अपने बनये हुए नोट्स । हाँ आपको अपने नोट्स से बढ़िया बुक कहि नही मिलेगी इसलिए आपको हर सब्जेक्ट के लिए नोट्स तयार लड़ने चाइये जिसे आप काफी आसानी से तथ्यों(facts) को याद रख सकोगे।
और कोई भी आप के विचार हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हो या हमे ईमेल कर सकते हो
0 Comments